I am My Students! This podcast series in a Salute to Each Student, who has allowed me to become a Teacher in the classroom, and beyond the walls as well. The best of me came out and is still in a positive quest because the Learners have been my source of inspiration. The way they joined me in those crazy, out of the trend things, actually established an exceptional Learning Culture.
The Models and Manners still remain matchless and active. । मास्टर जी की डायरी खुल तो रही है, पर इसमें लिखने वाले वो हैं जो मुझे याद आते हैं, उस मीठे गीत की तरह जिसे आप जिंदगी के किसी भी मोड़ पर गुनगुना कर सब ठीक महसूस कर लेते हैं। मुझे बनाने वाले ये शिल्पकार मेरे लिए बेहद ज़रूरी ही नहीं, अपने भी हैं और एक ख़ास जगह रखते हैं। इस श्रृंखला में इनसे बातें होंगी, एकदम आराम से और ख़ुशी से। किसी इम्तिहान की तरह नहीं, बस यादों के पिटारे को खोलने के लिए सुनेंगे-सुनाएंगे। एक कोशिश है, मन से संजोया हुआ एक सपना ला रहा हूँ... उम्मीद है आप सब साथ भी देंगे, सिखाएंगे भी और अपनाएंगे भी...
(Initial Music Credits - K'Naan https://youtu.be/WTJSt4wP2ME)